शिवसेना के सिर जल्द सजेगा “मुख्यमंत्री” का ताज !!!

राजनीति

राजनीति (जनमत) :- महाराष्ट्र की राजनीती में जहाँ हाल फिलहाल सत्ता का संघर्ष जारी है वहीँ दूसरी तरफ सत्तर का संघर्ष अब धीरे धीरे राजनितिक परिवेश लेने लगा है और उम्मीद जताई जा रही है कि ज़ल्द ही महाराष्ट्र एक स्थिर सरकार का गठन कर सकेगा. वहीँ इसी कड़ी में राष्ट्रपति शासन के बीच सरकार गठन को लेकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच बात लगभग अंतिम दौर में पहुंच चुकी है वहीँ इस दौरान बताया जा रहा है कि 17 नवंबर को राज्य में सरकार बनाने का एलान किया जा सकता है क्योंकि इसी दिन बाला साहब ठाकरे की पुण्यतिथि भी है।

फिलहाल  इस दौरान एनसीपी ने साफ कर दिया है कि राज्य में अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा।  एनसीपी के मुंबई अध्यक्ष नवाब मलिक ने कहा, ‘अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसके आत्मसम्मान को बनाए रखे क्योंकि उसने अपने पुराने गठबंधन को छोड़ा है। कांग्रेस सरकार का हिस्सा होगी या वह बाहर से हमारा समर्थन करेगी इसका जल्द फैसला होगा। महाराष्ट्र बनाने में सभी का योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम राज्य के हित के लिए बना है। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार भी इसी पर आधारित थी। वहीं शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार पर पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि सीएम शिवसेना का ही होगा।

Posted By :- Ankush Pal