लखनऊ (जनमत) :- भविष्य निधि घोटाले को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में बिजली कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार शुरू हो गया है. आपको बता दे कि संघर्ष समिति ने पीएफ घोटाले की जांच पर असंतोष व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार से घोटाले के मुख्य आरोपी पॉवर कारपोरेशन के पूर्व चेयरमैन सहित अन्य सम्बंधित आईएएस अधिकारीयों को गिरफ्तार किये जाने की मांग की है. इसी के साथ ही अब तक इस प्रकरण में सीबीआई जांच शुरू न किया जाने पर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की है.
वहीँ बताया जा रहा है कि 18 और 19 नवम्बर को बिजली कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे इसके लिए शक्ति भवन में कर्मचारियों का पहुंचना भी शुरू हो गया है.जानकारी के मुताबिक अब बिजली कर्मचारी अपने भविष्य निधि के पैसे की वापसी को लेकर सरकार से गारंटी चाह रहे और साथ ही इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने का लिखित आश्वासन भी माँगा गया है. फिलहाल इमरजेंसी सेवाओं पर तैनात कर्मचारियों को इस कार्य बहिष्कार से अलग रखा गया है जिससे की जनमानस पर इस हड़ताल का कोई विपरीत असर न पड़े, वहीँ बिजली कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स शक्ति भवन पर तैनात की जा चुकी है।
Posted By :- Ankush Pal