हरदोई (जनमत) :- यूपी के हरदोई जिले के शाहाबाद इलाके में सात जन्मो का बंधन मात्र शिक्षा के अभाव में ही ख़त्म हो गया. बताया जा रहा है कि जब दुल्हन के पिता को पता चला कि दूल्हा कम पढ़ा है तो उन्होंने शादी से ही इन्कार कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लुकमानपुर में शाहजहांपुर से बरात आई थी। वहीँ शाम को बरात मैरिज लॉन में आ गई और बरातियों का स्वागत होने के बाद द्वारचार का कार्यक्रम भी पूरा हो गया। वहीँ सुबह जब दूल्हा मंडप में बैठने के लिए जा ही रहा था, तभी दुल्हन के पिता ने दूल्हे से पूछा तुम कितना पढ़े लिखे हो, जिसपर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके कारण दोनों पक्षों के मध्य वाद-विवाद की स्थिति पैदा हो गयी. वहीँ देर रात तक दुल्हन पक्ष को समझाने का प्रयास चलता रहा, लेकिन कोई जतन काम न आया।
वहीँ इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि बात बिगड़ गई और कन्या पक्ष ने शादी से इन्कार कर दिया। इसके बाद मामला पुलिस के संज्ञान में लाया गया और दहेज मांगने का आरोप भी लगाया जा रहा है. हालाँकि पुलिस ने इस दौरान दोनों पक्ष के बीच समझौता कराया, फिलहाल वर पक्ष के लोग शादी में खर्च हुए धन की वापसी को लेकर भी सहमत हो गए हैं और आखिरकार बरात बिन दुल्हन वापस लौट गयी जो क्षेत्र में चर्चा का विषय भी बना हुआ है.
Posted By :- Ankush Pal