देश/विदेश (जनमत) :- केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसना शुरू कर दिया है और इसी कड़ी में भ्रष्टाचारी अधिकारीयों पर कार्यवाही भी शुरू की जा चुकी है. जिसमे सरकार ने एक साथ करीब डेढ़ दर्जन अधिकारीयों पर इसकी गाज गिरी है और उन्हें सेवा से निर्वृत कर दिया गया है. वहीँ पांचवी बार भ्रष्टाचार के आरोप में 21 आयकर अधिकारियों को उनके पद से तत्काल प्रभाव से रिटायर किये जाने की सूचना मिल रही है. सरकार ने नियम 56(जे) का इस्तेमाल करते हुए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) में कार्यरत ग्रुप बी के अधिकारियों को नौकरी से हटाया है।
जानकारी के मुताबिक जून से लेकर के अभी तक यह पांचवां मौका है। इससे पहले चार बार में सरकार कुल 85 लोगों को हटा चुकी है, जिसमें 64 अधिकारी थे। इससे पहले सितंबर में सरकार ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड व कस्टम (सीबीआईसी) के अधिकारियों को पद से हटाया था। वहीँ इन अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई समेत अन्य जांच एजेंसियों ने इसकी संस्तुति की थी। अब इन अधिकारीयों को सेवानिर्वृत्ति प्रदान की जा चुकी है.
Posted By :- Ankush Pal