सीतापुर(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले सीतापुर के बिसवां के रजबहा नहर की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला किया जा रहा है| आपको बताते चलें सीतापुर बिसवां के रजबहा नहर की सफाई इस प्रकार हो रही है कि ग्रामीणों के खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है वहीं ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों से कई बार न्याय की गुहार लगाई है कि हम लोगों के खेतों में पानी अगर नहीं पहुंचेगा तो रवि की फसल नहीं हो पाएगी मगर आला अधिकारी इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं|
सबसे बड़ा सवाल यह उठता है एक लाख के ऊपर जो भी टेंडर होता है ई टेंडरिंग द्वारा प्रकाशित किया जाता है मगर खंडों में विभाजित करके टेंडर प्रकाशित किया गया ईटेंडरिंग नहीं की गई इसमें जे इ का बहुत बड़ा खेल है नहर विभाग सिर्फ सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए डकार रहा है| जब इस संबंध में अधिशासी अभियंता से बात करने का मीडिया टीम ने प्रयास किया तो उन्होंने कई बार क्षेत्र में हवाला देते हुए बात को काटते हुए टरका दिया