नई दिल्ली (जनमत) :- आज देश अपना 72 वें स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपनी सरकार का आखिरी भाषण दिया, इस भाषण में जहाँ उन्होंने अपनी सरकार में हुए विकास कार्यो और योजनाओ का ब्युरा सारे देश के सामने रखा । वहीं प्रधानमंत्री का यह भाषण कुल 82 मिनट का रहा.
वहीँ प्रधानमंत्री ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा की मुस्लिम बहनों को विश्वास दिलाता हूं कि हम उन्हें न्याय दिलाने के लिये पूरा प्रयास करेंगे। वहीँ भाषण में पीएम मोदी ने हर मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने एक बार फिर कहा कि हम सबका साथ और सबका विकास के साथ काम कर रहे हैं। राक्षसी प्रवृत्ति पर प्रहार करने की आवश्यकता है, महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को हर हाल में कायम रखेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। और जो देश हमसे आगे हैं मैं अपने देश को उनसे आगे ले जाना चाहता हूं।