मुजफ्फरनगर (जनमत):- दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर का है जहां नई मंडी थाना क्षेत्र भोपा रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में एआरटीओ विभाग कार्यालय के ठीक सामने एनएच-58 पर लगी नवनीत मित्तल की बुरा भट्टी पर अब से पूर्व पोलूशन विभाग द्वारा अत्याधिक प्रदूषण फैलाने एवं भट्टी के मानक सही ने होने की दशा में जहां विभाग द्वारा बुरा कारखाने पर कार्रवाई की जा चुकी है तो वही इसके बावजूद अभी भी भट्टी मालिक सरकार के नियमों को ताक पर रखकर पोलूशन विभाग को दे रहा खुली चेतावनी|
दरअसल मंगलवार को बुरा कारखाने की लेवर द्वारा भट्टी में जमकर झोंकी गई वेस्टीज पन्नी जिसके चलते भट्टी की चिमनी उगल रही जहरीला काला धुंआ जो खुले आसमान में एक गुब्बार की तरह हो रहा शुमार, तो वंही आसपास के लोगो को करना पड़ रहा बड़ी परेशानी का सामना, वंही अगर बात करें कारखाने के अंदर की साफ सफाई की तो जैसे वहां खाने से संबंधित बुरा तैयार किया जा रहा है उसके अनुसार वहां साफ सफाई से संबंधित कोई व्यवस्था देखने को नहीं है बल्कि उस जगह चारों ओर पूरी तरह से गंदगी जमा है जो बुरा कोई बनता हुआ अपनी आंखों से देख ले तो शायद उसको किसी भी कीमत पर खाने को तैयार नहीं होगा।
वंही कारखाने की चिमनी से निकल रहे जहरीले काले धुंवे के गुब्बार की जानकारी कुछ जिम्मेदार नागरिको द्वारा संबंधित पॉल्यूशन अधिकारी को दी गई जिस पर पॉल्यूशन अधिकारी ने अत्याधिक पॉल्यूशन होने की बात पर स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच करने की बात कही जिसके बाद घंटो बीत जाने के बावजूद भी पॉल्यूशन विभाग का कोई कर्मचारी या अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, और बुरा कारखाने की भट्टी की चिमनी से जहरीला काला धुएं का गुब्बार निकलने का सिलसिला यूं ही बदस्तूर जारी रहा। जब इस विषय में प्रदूषण अधिकारी विवेक सिंह से वर्जन लेना चाहा तो उन्होंने फोन पर डीसी पांडे नाम के अधिकारी को वर्जन देने के बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया जैसे हमारी टीम प्रदूषण विभाग के कार्यालय पहुंची तो कार्यालय में प्रदूषण विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पाया गया अब इस बात से यही पता चलता है कि जनपद मुजफ्फरनगर में प्रदूषण विभाग कितना अलर्ट है अब देखना यह होगा कि क्या जनपद के जिम्मेदार अधिकारी ऐसे कारखानों पर एक्शन लेंगे या फिर ऐसे ही लोगों की जिंदगी में घुलता रहेगा जहर|