भाजपा किसी की सगी नहीं है – अखिलेश

UP Special News राजनीति

लखनऊ (जनमत) :-  उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा का गरीब, किसान और  कमजोर वर्ग के लोगों से किसी भी प्रकार का कोई सरोकार नहीं है. भाजपा  किसानों, बेरोजगारों और व्यपारियों और जनता की समस्याओं के निदान पर सोचने के बजाय सिर्फ मुद्दों को भटकाने की ही कवायद करती रहती है और गरीबो के हित के लिए किसी भी प्रकार का कोई काम नहीं  कर रही है .

यह भी पढ़े-महिलाओं की सुरक्षा और आत्मसम्मान के लिए लड़ते रहेंगे- पीएम मोदी


उन्होंने कहा कि मेरठ में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें सिर्फ विपक्ष को कोसने और सामाजिक नफरत की राजनीति को धार देने की ही कोशिश की गई। गरीबों, पीड़ितों, वंचितों व समाज के कमजोर वर्गों के लिए उसमें कोई संदेश नहीं दिया गया।अखिलेश ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर आयोजित ‘यशस्वी भव’ कार्यक्रम में यूपी बोर्ड के 19 मेधावियों को लैपटॉप वितरण किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला और कहा ही भाजपा किसी की सगी नहीं है.