लखनऊ (जनमत):- एक हैदराबाद पुलिस है जिसने लोगो की नाराज़गी को देखते हुए रेप पीड़िता के साथ इन्साफ किया तो दूसरी उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस है जिसने न्याय मांगने पर छात्रों पर बर्बरता पूर्वक लाठियां बरसाई है। पुलिस कार्रवाई में कई छात्र घायल भी हुए है।
दरअसल लखनऊ के थाना मड़ियाव इलाके में स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी फारसी विश्वविद्यालय के छात्र पिछले दो दिन से शातिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे थे। छात्रों का आरोप था कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने तानाशाही दिखाते हुए मेस की फीस बढ़ा दी है। बढ़ी हुई फीस के निर्णय को वापस लेने के लिए विश्वविद्यालय में हॉस्टल के तमाम छात्र धरना दे रहे थे।
पहले तो कॉलेज प्रशासन ने छात्रों से धरना समाप्त करने की अपील की लेकिन छात्र नहीं माने और धरने पर बैठे रहे। आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की शह पर मड़ियाव पुलिस ने हक़ की आवाज़ उठाने पर उनको दौड़ा – दौड़ा कर बेरहमी से पीटा है।
Posted By:- Amitabh Chaubey