लखनऊ (जनमत) :- उन्नाव कांड को लेकर पीडिता की मौत के बाद देशभर में इस घटना को लेकर आक्रोश व्यापत हैं. वहीँ कांग्रेस ने इस घटना को लेकर राजधानी लखनऊ स्थित विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया वहीँ इस दौरान प्रशासन के द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठीचार्ज किया गया. जिसके बाद युवा कांग्रेस और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जीपीओ स्थित गाँधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर नाकाम साबित हुई है और लोकतान्त्रिक तरीके से प्रदर्शन करने वालो का बलपूर्वक दमन कर रही है. वहीँ इस दौरान पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव भी विधान सभा के मुख्या द्वार पर सपा के वरिष्ट नेताओं के साथ धरना दिया और प्रदेश की भाजपा सरकार और डीजीपी को तत्काल पद से इस्तीफा दिए जाने की मांग की साथ ही बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में सपा उन्नाव घटना को लेकर “शोक सभा” आयोजित करेगी.
इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती भी राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचीं। उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। और प्रदेश में महिला सुरक्षा पर कड़े कदम उठाने की अपील की। इस दौरान मायावती ने बताया कि उन्नाव की घटना से बहुजन समाज पार्टी काफी दुखी है। एक महिला होने के नाते मैंने इस घटना को गंभीरता से लिया है और यह महसूस किया है कि प्रदेश की गवर्नर यदि महिला हैं तो महिला होने के नाते वह इस मामले को गंभीरता से ज़रूर लेंगी।
Posted By :- Ankush Pal