लखनऊ (जनमत):- लखनऊ विश्वविध्यालय में प्रोफेसर ही परीक्षा का पर्चा आउट करा रहे थे । यह खुलासा वायरल हुई 7 ऑडियो क्लिप से हुआ है। ऑडियो क्लिप में तीन वर्षीय विधि की तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा पेपर को एग्जाम से पहले ही लीक करने की बात हो रही थी । विश्वविद्यालय प्रशासन को जब मामले की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया।
आनन – फानन में कुलपति ने प्रेस वार्ता बुलाई जिसमे दो प्रोफेसर को निलंबित करने की बात कही। साथ ही परीक्षा को निरस्त करने के अलावा मामले में हसनगंज कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ एफ़आईआर भी दर्ज कराई गई है। ऑडियो क्लिप में सिटी लॉ कॉलेज का नाम भी सामने आया है जिसके बाद इस कॉलेज पर कार्रवाई करते हुए इसको ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया ।
विश्वविद्यालय के कुलपति एस के शुक्ला ने बताया कि लखनऊ के तिवारीगंज में स्थित सिटी लॉ कॉलेज को भविष्य में कभी परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जायेगा साथ की कॉलेज प्रबंधन पर पांच लाख रूपये जुर्माना लगाने की बात कही गई है। कुलपति ने मामले की सीबीसीआईडी जाँच कराने की भी बात कही है।