रामपुर(जनमत):- अपनी प्रमुख मांगों को लेकर एक बार फिर लेखपाल संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में अपनी अपनी तहसीलो में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है इसी क्रम में जिला रामपुर लेखपाल संघ के कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं और तथा प्रमुख मांगों का समाधान ना होने से सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं
दरअसल मीडिया से बातचीत के दौरान लेखपाल संघ के कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमने कई बार अपनी प्रमुख मांगों को लेकर तहसील स्तर से लेकर प्रदेश स्तर पर धरना- प्रदर्शन किए हैं लेकिन अभी तक सरकार ने हमारी किसी भी मांग को पूरा नहीं किया है जिससे साफ स्पष्ट होता है कि सरकार की नियत में खोट है सारे काम लेखपाल लोगों से लिए जाते हैं पर लेखपाल हितों की बात जब आती है तब सरकार लेखपालों के बारे में नहीं सोचती
हम हम सब लेखपाल संघ के कार्यकर्ता अपनी-अपनी तहसीलों में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इसके बाद जिला मुख्यालय पर सभी कार्यकर्ता एक साथ धरने पर बैठेंगे और जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता हम अनिश्चित काल तक धरने पर बैठे रहेंगे इस दौरान कार्यकर्ताओ में अमरीश कुमार तौकीर अहमद जसवंत सिंह नीरज कुमार अनिल कुमार अंकित कुमार अवनीश कुमार पंकज सौरभ सुरेश सुखदेव रसीद अहमद सुरेंद्र सृस्टि आदि मौजूद रहे