कुशीनगर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में बिहार से सटे कुशीनगर के जरिये जाली नोटों का मायाजाल बिछाया जा रहा है. इसी कड़ी में खड्डा थाने की पुलिस और स्वाट टीम ने कार्यवाहि करते हुए एक आरोपी को 74 हजार रुपए के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. जिले के सोहरौना रेलवे क्रॉसिंग के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी शुरू की और बिहार के मधुबनी बाजार से जाली नोटों के साथ आ रहें तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. वहीँ तस्कर के पास से 2000 रुपये के 37 जाली नोट भी बरामद हुएं हैं.
पुलिस के मुताबिक तस्कर नबीउल्लाह महराजगंज का ही रहने वाला है। यह बिहार में असली 2000 रुपये के एक नोट के बदले 03 नकली नोट लाकर बाजारों में चलाया करता था। वहीँ पुलिस अधिक्षक ने शक जताते हुए बताया कि यह आईएसआई का जाल भी हो सकता हैं जिसमे बंग्लादेश के रास्ते से जाली नोटों की बड़ी खेप भारत मे प्रवेश कराकर देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की बड़ी साजिश रची जा रही हो. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में अग्रिम कार्यवाही जारी है.
Posted By :- Ankush Pal