लखनऊ (जनमत) :– लखनऊ बार के इतिहास में पहली बार बॉयोमिट्रिक तरीके से वोटिंग हुई। बार के 4,752 सदस्यों में से बड़ी संख्या में सदस्यों ने इस वोटिंग में हिस्सा लिया । वहीँ मतदान के बाद चुनावी नतीजों को लेकर प्रत्याशियों के बीच पशोपेश का माहौल था, लखनऊ बार एसोसिएशन के 22 पदों के लिए करीब 84 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था फिलहाल लखनऊ बार एसोसिएशन के चुनाव के नतीजों घोषित कर दिए गएँ जिसके बाद विजयी प्रत्याशियों के चहरे खिल उठे.
आपको बता दे कि बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के 22 पदों के लिए 84 प्रत्याशि मैदान में थे. वहीँ चुनाव सम्पन्न होने के बाद नतीजों को लेकर भी गहमागहमी बनी हुई थी, फिलहाल नतीजों का ऐलान हो चूका है . वहीँ विजयी प्रत्याशियों में अध्यक्ष पद के लिए गोविन्द नारायण शुक्ल , वरिष्ट उपाध्यक्ष के लिए अजीत कुमार… वरिष्ट कार्यकारिणी सदस्य के लिए कमल किशोर यादव,…सहित अन्य प्रत्याशी विजयी रहें. वहीँ वरिस्ट कार्यकारणी सदस्य कमल किशोर यादव के मुताबिक यह चुनाव लखनऊ बार के लिए बेहद अहम् था. अपने पद के प्रति पूरी इमानदारी और अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
Posted By :- Ankush Pal