देश/विदेश (जनमत) :- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे ने हाल में बने सीएए के तहत अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से प्रवासियों की आमदपर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी के कारण देश में दंगे जैसी स्थिति है। मैं सोच रहा हूं कि इन दोनों फैसलों को कितने लोग समझते हैं। इन दोनों मुद्दों के अलग पक्ष हैं। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इस बहाने केंद्र सरकार आर्थिक संकट से ध्यान भटकाने की साजिश रच रही है।
राज ठाकरे ने तंज कसते हुए कहा कि आर्थिक मंदी से ध्यान भटकाने के लिए खेले गए सियासी खेल के लिए मैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बधाई देता हूं। उन्होंने पूछा कि अगर आप आधार कार्ड दिखाकर मतदान कर सकते हैं तो उसी दस्तावेज से आपकी नागरिकता साबित क्यों नहीं हो सकती? लोगों को बायोमीट्रिक परीक्षण से क्यों गुजरना पड़ा? कहीं न कहीं इसके द्वारा सरकार सही मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है जिससे लोगो को गुमराह किया जा सके और हिन्दू मुस्लिम के नाम पर धुर्विकरन किया जा सकें. सीएए के प्रावधानों के बारे में ठाकरे ने कहा कि 135 करोड़ की जनसंख्या वाले भारत को और अधिक लोग नहीं चाहिए।
Posted By :- Ankush Pal