जनमत ( आगरा ) -उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस के एक दारोगा ने ऐसा कमाल कर दिखाया है कि हर कोई हैरान है। दरअसल पुलिस के इस दारोगा ने बलवाइयों को पकड़ने और बस्ती के अंदर चल रही गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुद का भेष ही बदल लिया। जिसके तहत वर्दी उतार कर वो ठेले में केला बेचने के लिए इलाके में निकल गए। बलवाइयों की सुरागकशी के लिए एसआई ने जो किया उसकी सभी सराहना कर रहे है। इसके साथ ही यह पहल जनपद की पुलिस के लिए काफी पॉजिटिव भी रही है। बता दे कि आगरा के थाना मंटोला के सब इंस्पेक्टर सुनील तोमर को खबर लगी कि बस्ती के अंदर कुछ अराजक तत्व हैं जिनकी भाषा आगरा से मैच नहीं खाती।
साथ ही यह भी पता चला कि फ़िरोज़ाबाद के कुछ बलवाई भी इलाके में रुके हैं । इन्हीं सब सूचनाओं के आधार पर घुसपैठियों की जानकारी करने के लिए दारोगा सुनील तोमर ने ठेले वाले के रूप में अपना भेष बदला और अपनी मूंछ को मुड़वाया साथ ही पुराने कपड़े खरीद कर पहने और ठेले को किराए पर लेकर केला बेचने के लिए बस्ती में निकल गए। बस्ती के अंदर काफी देर तक वह केला बेचते रहे लेकिन किसी ने उनको नहीं पहचाना। यहां तक कि पुलिस का काफिला भी उनको नहीं पहचान पाया था । दरोगा के इस कमाल के फोटो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहे हैं। एसआई सुनील तोमर की काम के प्रति इस निष्ठा की जमकर तारीफ हो रही है दो दूसरी ओर उनके अधिकारियों ने भी इस काम में उनका पूरा सहयोग दिया।