सीएम योगी के कारण ही लोग खो रहें हैं अपनी “ज़िन्दगी”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- समाजवादी पार्टी  के अध्यक्ष अखिलेश यादव  ने एनपीआर को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान बताया कि एनपीआर भी एनआरसी की ही शक्ल है. सरकार जो काम  एनसीआर से नहीं कर पाई वह अब एनपीआर से करने जा रही है. सपा अध्यक्ष यहीं नहीं रुके उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुई हिंसा में मारे गए लोगों का आरोप सीएम योगी आदित्यनाथ पर लगाया.  साथ ही बताया  कि जिन लोगों की जाने जा रही हैं, इसका कारण मुख्यमंत्री की भाषा है. मुख्यमंत्री के ठोको बोलने का ही परिणाम है कि पुलिस ने गोली चलाई और लोगों की जान गई. ऐसे कई वीडियो आए हैं जिसमें पुलिस ने नुकसान किया है. सरकार इस बात का कब आंकलन करेगी कि पुलिस ने कितनी तोड़फोड़ की. बीजेपी सरकार अपने मुद्दे पर पूरी तरह विफल रही है.

आपको बता दें कि नए नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा में अब तक  करीब 213 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. पुलिस के मुताबिक, 23 दिसंबर तक 5558 लोगों को हिरासत में लिया गया है, वहीं 925 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. अलग-अलग इलाकों में हिंसा के बाद मेरठ और अलीगढ़ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.वहीं, विरोध प्रदर्शन के दौरान लखनऊ में हिंसा देखी गई थी. पुलिस ने हिंसा में शामिल 110 लोगों को नोटिस भी जारी किया है. लखनऊ हिंसा मामले में पुलिस एक्शन में है और लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. इसके चलते पुलिस सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों की भी धरपकड़ करने में जुट गई है.

Posted By :- Ankush Pal