गोरखपुर(जनमत):- पूरा उत्तर भारत इस समय शीत लहर से प्रभावित है, जिससे आम जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार ठण्ड ने पिछले सौ-सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ठण्ड की वजह से प्रतिवर्ष सैकड़ों लोग पर्याप्त गर्म कपडे न होने के कारण अपनी जान गवा देते है। सरकार अपने स्तर पर हर संभव सहायता देने की कोशिश करती है, परन्तु इतनी बड़ी आबादी के लिए यह कोशिश पर्याप्त नहीं होती।
इसीलिए आम-जन को भी आगे आना पड़ता है समाज में पिछडे लोगो की सहायता के लिए, क्योंकि किसी भी सभ्य समाज के लिए यह बेहद दुःख की बात है। ग़रीबी और असमानता का एक उदहारण यह भी देखने को मिलता है, कि एक तरफ जहा शहरो में लोगों के पास इतने कपड़े होते है कि रखने के लिए जगह कम पड़ जाती हैं, तो दूसरी ओर ऐसे भी लोग है जिनके पास तन ढकने तक के लिए कपडे नहीं हैं।
इसी असमानता और आभाव से निपटने के लिए Lets Help India (www.letshelpindia.in ) संस्था और उसके वालंटियर आगे आये और पिछले 4 वर्षो से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक रूप से पिछड़े एवं बेसहारा लोगो के लिए निरंतर वस्त्र वितरण के कार्यक्रम आयोजित कर रहें है। वस्त्र वितरण कार्यक्रमों द्वारा ये लोग अब तक हजारो गरीब लोगो को कपडे बाट चुके है। आज गोरखपुर जिला में उरुवा ब्लॉक के ग्राम बढ़या खुर्द में Lets Help India संस्था के द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े लोगो में वस्त्र वितरित किया गया।
संस्था के वालंटियर और ग्रामीणों के सहयोग से इस कार्यक्रम के द्वारा विभिन्न गाँवों के करीब 100 से भी ज़्यादा गरीब लोगो में गर्म कपडे बाटे गए। यदि आप भी गरीबो के लिए कुछ करना चाहते है तो इस संस्था से जुड़ सकते है।
Posted By:- Amitabh Chaubey