अलीगढ़ (जनमत):- जेएनयू की घटना को लेकर देर शाम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए कैंडल मार्च निकाला। छात्रों का कहना था कि आज जिस तरह से जेएनयू के अंदर 60 से 70 गुंडों ने कैंपस के अंदर घुस कर मारपीट की है छात्रों की आवाज को दबाया जा रहा है। हमारी मांग है कि सरकार ऐसे गुंडों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करें। एएमयू के छात्रों ने कहा कि एबीवीपी के गुंडे इस तरह की हरकत को अंजाम दे रहे हैं उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।
जेएनयू में हुई घटना के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बाबे सयैद गेट पर कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दर्जनों छात्र हाथों में पोस्टर लिए एबीवीपी और दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। छात्रों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस के साथ एबीवीपी के गुंडे थे जो छात्रों और प्रोफेसर के साथ होस्टल के अंदर घुसकर मारपीट कर रहे थे । छात्रों और प्रोफेसर को बचाने गए योगेंद्र यादव के साथ भी मारपीट की गयी है।आज के हालत इतने खराब है कि न तो छात्र सुरक्षित है और नही आम नागरिक।