लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री के दिशा निर्देश एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ0 संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक 06 जनवरी 2020 को मोहिबुल्लापुर स्टेशन पर ’’वैलनेस एश्योरेंस मेडिकल चेकअप’’ शिविर लगाया गया। जिसमें मण्डलीय चिकित्सीय टीम एवं पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा कार्यरत रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी।
इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बादशाहनगर डॉ0 कुमार उमेश एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऐशबाग डॉ0 दीक्षा चैधरी ने शिविर में उपस्थित सभी कर्मचारियों का मधुमेह, हीमोग्लोबिन आदि की जाँच के लिए रक्त का ’’ जाँच परीक्षण’’ एवं ई.सी.जी, रक्तचाप द्वारा हृदय रोग की जाँच भी कराई गयी। जाँच के दौरान अस्वस्थ पाये गये कर्मचारी को रेलवे चिकित्सालय, बादशाहनगर में समुचित ईलाज कराने का परामर्श दिया गया। शिविर मै मौजूद चिकित्सकों ने कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही जीवन में छोटे छोटे बदलाव कर बीमारियों से बचने के तरीके भी बताए।
उन्होने कर्मचारियों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने को प्रेरित किया तथा रोगों के प्रति जागरूक किया।डॉ0 कुमार उमेश ने कर्मचारियों को दवाओं के बजाए व्यायाम करने, टहलने, योग करने एवं खानपान में सावधानिया बरतने की सलाह दी।डॉ0 दीक्षा चैधरी ने प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी और रक्तदान के फायदे भी बताए। उन्होने जीवन शैली में बदलाव पर ज़ोर देते हुए तनाव से दूर रहने व सकारात्मक सोच रखने की सलाह दी।
इसी क्रम में दिनांक 07 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 तक मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में ’’वैलनेस एश्योरेंस मेडिकल चेकअप’’ मण्डलीय चिकित्सीय टीम एवं पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा कार्यरत कर्मचारियो के स्वास्थ्य की जाँच की जायेगी। जिसमें हृदय रोग, मधुमेह, मलेरिया, डेंगू, टी.बी, एड्स, जैसी गम्भीर जानलेवा बीमारियों के सम्बन्ध में कर्मचारियों को विशेष स्वास्थ्य शिक्षा व स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु परार्मश प्रदान किया जायेगा।
Posted By:- Amitabh Chaubey