लखनऊ (जनमत) :- 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव के उद्घाटन समारोह में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन उनकी व्यस्तता के कारण नहीं हो सकेगा। इसके चलते अब उद्घाटन समारोह का स्थल भी बदल दिया गया है। बुधवार को प्रदेश के खेल एवं युवा मंत्रालय के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान सभागार में आयोजन की तैयारियों से जुड़ी एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि अटल बिहारी इकाना स्टेडियम की जगह अब यह समारोह राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान परिसर में बने भव्य जर्मन हैंगर में होगा।
आपको बता दे कि केंद्रीय खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार किरेन रिजीजू और सीएम योगी की मौजूदगी में 12 से 16 जनवरी तक चलने वाले इस युवा समागम का शुभारंभ होगा। इसमें 28 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेश के छह हजार से अधिक प्रतिभागी हिस्सेदारी करेंगे। इस दौरान लोक नृत्य, लोकगीत, एकांकी, ……शास्त्रीय वादन गायन और नृत्य से जुड़ी 18 सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ कई खेलकूद प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा. युवा प्रतिभागियों को यहां भाषा या फिर किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए दुभाषि की व्यवस्था भी रहेगी। अन्य प्रदेशों से आने वाले अतिथियों को ठहराने के लिए आधा दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थाओं में विशेष इंतजाम कराए गए हैं।
Posted By:- Ankush Pal