देश/विदेश (जनमत) :- निर्भया के दोषियों की फांसी की सजा की तारीख मुकर्रर होने के बाद तिहाड़ जेल में काफी गहमागहमी रही। एक ओर जहां कैदियों के बीच इस फैसले को लेकर चर्चाएं हो रही है, वहीं जेल प्रशासन ने फांसी की प्रक्रिया को लेकर बैठकें शुरू कर दी हैं। वहीँ जानकारी मिल रहीं हैं कि निर्भया के चारों दोषियों को हाई सिक्योरिटी सेल में भेज दिया गया हैं। यहां इन पर सीसीटीवी के अलावा सुरक्षा बल 24 घंटे नजर रखे हुए हैं। पटियाला हाउस कोर्ट से निर्भया के चारों दोषियों के डेथ वारंट जारी होते ही तिहाड़ जेल में हलचल बढ़ गई है। बुधवार को जेल प्रशासन की ओर से सभी दोषी मुकेश (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को डेथ वारंट की कॉपी सौंप दी गई।
वहीँ बताया जा रहा है की जब इन्हें डेथ वारंट की कॉपी सौंपी गई तो इसे लेते ही चारों के कदम कुछ लड़खड़ा से गए। इनके अंदर मौत का खौफ देखा जा सकता था। हालांकि ये भी साफ़ झलक रहा था की अपराधियों के अन्दर इस जघन्य अपराध को लेकर इनके अंदर कोई पछतावा नहीं दिखा। जानकारी के मुताबिक इन चारों को संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की तरह तिहाड़ जेल में नहीं दफनाया जाएगा, बल्कि इनके परिवारों को इनके शव सौंपे जाएंगे। इस संबंध में भी चारों दोषियों के पड़ोसियों का कहना है कि इनके शवों को दिन के बजाय रात में घर लाया जाए। ताकि बच्चे ये न पूछ लें कि ये कौन हैं और इन्होंने क्या किया था।
Posted By:- Ankush Pal