फर्रुखाबाद (जनमत) :- यूपी के फर्रुखाबाद में आलू मंडी मार्ग पर भरा नाले का गंदा पानी लोगों के लिए मुसीबत बना है। मुहल्ले की महिलाएं व बच्चे गंदे पानी से गुजरने को मजबूर हैं। कई बार शिकायत करने के बाबजूद पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. वहीँ नगर में बनी सातनपुर आलू मंडी जाने वाला सड़क मार्ग इस समय दुर्दशा का शिकार है। सड़क पूरी तरह उखड़ कर गायब हो गई है। मार्ग की हालत सुधारने के लिए स्थानीय लोग कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन हालत दिनों दिन बिगड़ चली जा रही है.
यंहा नाली के पानी की निकासी की व्यवस्था ना होनें से पानी सड़क पर भरा रहता है| अब बरसात में यंहा तालाब जैसा नजारा आम हो गया है.
एक किलोमीटर लंबी इस सड़क के फिर से निर्माण की कई वर्षो से मांग की जा रही है, सड़क पर भरे गंदे पानी से राहगीरों को विशेषकर मुहल्ले की महिलाओं और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है …. सरकार एक तरफ किसानों के लिए अरबों रूपये का वजट पास कर रही है| लेकिन इसके बाद भी मंडी समिति से बनने वाली यह सड़क खस्ता हाल है. वहीँ इसकी सुध लेने वाला फिलहाल कोई नहीं है जिसकी वजह से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
Posted By:- Ankush Pal