मनोरंजन जगत (जनमत) :- मध्यप्रदेश से दीपिका और उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को रिलीज के पहले ही मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया था। इसके बाद अब मध्यप्रदेश सरकार ने दीपिका पादुकोण को सम्मानित करने का फैसला किया है। दरअसल दीपिका करीब पिछले एक हफ्ते से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। जब से दीपिका पादुकोण जेएनयू होकर आईं हैं, तभी से सोशल मीडिया के साथ ही साथ आम लोगों और राजनीति में भी चहल पहल बढ़ गई है। कुछ लोग जहां दीपिका और छपाक के पक्ष में बात कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग विरोध में। इस बीच मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार फिल्म छपाक के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का सम्मान करेगी।
एक तरफ जहां इसकी एक बड़ी वजह उनकी फिल्म छपाक है तो वहीं दूसरी वजह दीपिका का जेएनयू में जाना। पीसी शर्मा ने बताया कि इंदौर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा अवॉर्ड्स) कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मानित किया जाएगा। वैसे बता दें कि जब मध्यप्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने छपाक के टैक्स फ्री होने की घोषणा की थी तो सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने उनका विरोध भी किया था। कमलनाथ ने कहा, ‘फिल्मों व कलाकारों को दलों, विचारधाराओं में बांटना और राजनीति से जोड़ना गलत परंपरा है। देश में किसी को यह हक नहीं कि वह हमें बताएं कि हम कौन-सी फिल्म देखें और कौन-सी नहीं। इसका जवाब भी कमलनाथ ने अब दे दिया है।
Posted By:- Ankush Pal