लखनऊ को “सुजीत पांडेय” के रूप में मिला पहला “पुलिस कमिश्नर”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- उत्तर प्रदेश में पहली बार पुलिस  कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद राजधानी लखनऊ को सुजीत पांडेय के रूप में अपना पहला पुलिस कमिश्नर मिल चूका है वहीँ इसी के साथ ही उन्होंने अपना कार्यभार भी संभाल लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्त प्रणाली प्रदेश के लिए एक बड़ा बदलाव है। सरकार ने उन पर जो भरोसा जताया है उस पर वे खरा उतरने की कोशिश करेंगे। उनकी और टीम की पूरी कोशिश होगी कि नागरिक केंद्रित सेवाओं में और सुधार किया जाए।

यूपी 112, यूपी कॉप एप जैसी जन सुविधाओं को और बेहतर करने के प्रयास किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि इन सबके लिए उन्हें और अधिक मेहनत करनी होगी। नई व्यवस्था लागू होने के साथ ही नई जिम्मेदारियां मिल रही हैं। इससे चुनौतियां बढ़ जाती हैं। हम सब का सिर्फ एक उद्देश्य होना चाहिए कि इससे आम जन को कितना फायदा हो। यही शासन की मंशा भी है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि जो अधिकार उन्हें मिल रहे हैं उनका हम निष्पक्ष रूप से सोच समझ कर सदुपयोग करेंगे।

Posted By:- Ankush Pal