फर्रुखाबाद (जनमत) :- धरती के भगवान् अगर जीवन देने पर आयें तो मरते को साँसे दे देते हैं और अगर लापरवाह हो तो चलती साँसे भी थम जाती हैं,,,, ऐसा ही हैरान कर देने वाला यूपी के फर्रुखाबाद जिले से सामने आया है. जानकारी के अनुसार भोलेपुर निवासी युवक की पत्नी को प्रसव पीड़ा के दौरान आनन-फानन में आकाश गंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ महिला ने स्वास्थ्य नवजात को जन्म दिया… जिसके बाद महिला को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया और नवजात बच्चे को ओटी में जांच के लिए रखे जाने की बात कही गयी.
इसी बीच अचानक आपरेशन थियेटर में हंड़कंप मच गया. स्टाफ नर्स के साथ कुछ लोग आवारा कुत्ते को भगाने की जद्दोजहद कर रहें थे और इस दौरान नवजात बच्चा खून से लथ पथ जमीन पर गिरा हुआ तड़प रहा था …. जिसे उस कुत्ते ने नोच डाला था…. वहीँ बुरी तरह घायल नवजात की मौके पर ही मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि इस घटना को दबाने के लिए अस्पताल प्रशासन रुपये लेकर समझौते का दबाव बना रहा था. फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को देने के बाद अस्पताल के डाक्टर और नर्स मौके से फरार हो गएँ हैं. हालाँकि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला तत्काल मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की बात कही जा रही है.
Posted By:- Ankush Pal