नम आँखों से शहीद को दी गयी “अंतिम विदाई”…

Exclusive News UP Special News

कुशीनगर (जनमत) :- यूपी के कुशीनगर  जिले के दुमही गांव में सुबह 11 बजे से क्षेत्र में लोगो का हुज़ूम नम आंखों से शहीद जवान चंद्रभान चौरसिया के पार्थिव शरीर का इंतज़ार कर रहा था और पार्थिव जवान का  शव जैसे ही गांव पहुंचा तो पूरा माहौल ग़मगीन अवस्था में भारत माता के जयकारों से गुंजायमान हो उठा. बीर शहीद के अंतिम संस्कार में जन  सैलाब उमड़ पडा और  बरसात और ठण्ड के बावजूद भी श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला जारी रहा. आपको बता दे कि जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन की चपेट में आने से ड्यूटी के दौरान दो जवानों के साथ ही कुशीनगर जिले के चन्द्रभान चौरसिया शहीद हो गए. इस दुख की घड़ी में जिले के कोने कोने से आये लोगो ने नाम आँखों से अपना दुख प्रगट किया और अपनी श्रधान्जली भी अर्पित की।

वहीँ शहीद के परिजन इस दुःख भरे माहौल में जहाँ मायुश थे वहीँ बीर शहीद की पत्नी  ने बिना सीएम योगी की मौजूदगी में शहीद के पार्थिव शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया जिसके बाद जिलाधिकारी और प्रशासन के अधिकारीयों से बातचीत के बाद देर रात शहीद को सलामी के साथ अंतिम विदाई दी गई.

Posted By:- Ankush Pal