बुर्का पहनने पर कॉलेज ने लगाई “पाबन्दी”..

UP Special News

पटना (जनमत) :- बिहार की राजधानी पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहाँ बुर्के पर पाबंदी लगाई गई है। आमतौर पर कई कॉलेजों में ड्रेस कोड होता है लेकिन इस कॉलेज में कुछ दिनों से एक नोटिस सर्कुलेट हो रहा है। जिसके मुताबिक शनिवार छोड़कर अन्य दिन सभी छात्राओं को निर्धारित ड्रेस कोड में ही कॉलेज आना होगा।

कॉलेज परिसर और कक्षा के अंदर भी बुर्का वर्जित है। अगर  छात्राएं नियमों का पालन नहीं करेंगी तो उन्हें जुर्माने के तौर पर 250 रुपये देने होंगे। इस सर्कुलर पर बहुत सारी छात्राओं ने अपनी आपत्ति जताई है। छात्राओं के मुताबिक आखिर कॉलेज को बुर्के से क्या परेशानी है। यह एक प्रकार से छात्राओं को परेशान करने वाला नियम है, फिलहाल इस मामले में कॉलेज के प्राचार्या के मुताबिक नए सेशन के ओरिएंटेशन के समय ही छात्राओं को इस बारे में अवगत  करा दिया गया था . सभी कॉलेजो में ड्रेस कोड तय होता है और यहाँ भी ड्रेस कोड का  पालन करना अनिवार्य है. इससे किसी को भी छूट नहीं दी जा सकती है.

Posted By:- Ankush Pal