गोरखपुर में आकर्षण का केंद्र बना “रामगढ़ताल”…

UP Special News

जनमत (गोरखपुर) :- यूपी का रामगढ़ ताल क्षेत्र के युवाओं की पहली पसंद बन गया है, आपको बता दे की रामगढ़ ताल पिकनिक स्पॉट के रूप में उभरता हुआ नज़र आ रहा है. पूर्वांचल को एक बड़े पर्यटक केन्द्र के रूप में उभारने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए, इसी कड़ी में रामगढ़ ताल के सौन्द्रीयकरण की परियोजना धीरे धीरे आकर लेंगे लगी है और यहां पर लोगों की भीड़ देखते ही बनती है. युवाओं के लिए रामगढ़ ताल के किनारे कई सेल्फी प्वाइंट बनायें गए हैं. रामगढ़ ताल का सौन्दर्यीकरण मरीन ड्राइव की तर्ज पर किया गया है.

पूर्वांचल के युवाओं की पहली पंसद बने रामगढ़ ताल को पर्यटन के लिए विकसित करने में प्रशासन भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा, जो ताल पहले जलकुम्भी से भरा रहता था अब उसी ताल की खूबसूरती निहारने के लिए लोग घंटो बैठे रहते हैं, ताल में 25 इलेक्ट्रिकल फव्वारे लगाये गये हैं, जो इसकी खुबसूरती में चार चाँद लगा देतें हैं साथ ही पानी में ऑक्सीजन लेवल को भी बराबर रखते हैं, वहीँ शाम के वक्त लाइट एन्ड साउंड शो होता है, जो गोरखपुर और बस्ती मंडल के महत्तवपूर्ण पर्यटक स्थलों की तस्वीर खींचता है। वही सुरक्षा को लेकर भी यहाँ  पुख्ता इंतजआम किये गएँ है, पुलिस प्रशासन समय समय पर सुरक्षा का जायजा लेता रहता है, निश्चित रूप से रामगढ़ताल न केवल युवाओ की पहली पसंद बन गया है बल्कि क्षेत्र के लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र भी बनता जा रहा है.

PostedBy :- Ankush pal