संभल (जनमत) :- यूपी के सीएम योगी की महत्वाकांक्षी गंगा यात्रा का संभल में भव्य स्वागत किया गया, आपको बता दें कि 27 जनवरी को बिजनौर से शुरू हुई गंगा यात्रा बुलंदशहर के नरोरा से होते हुए संभल जिले के गुन्नौर पहुंची. इस यात्रा में केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रदेश के कई मंत्रिगन भी शामिल रहे. इस दौरान गंगा यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया नखासा ग्राउंड में बने सभा स्थल को भव्य तरीके से सजाया गया था जहां पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत किया गया.
इस दौरान मां गंगा को स्वच्छ बनाने की जनसमूह को शपथ दिलाई गयी .इस दौरान केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने केंद्र और प्रदेश सरकार की गंगा योजना की खुले मंच से तारीफ करते हुए बताया कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने गंगा को स्वच्छ बनाने की जो पहल की है वह काबिले तारीफ है हम सबको मिलकर गंगा को स्वच्छ बनाना है क्योंक ये किसी एक व्यक्ति के द्वरा नहीं बल्कि सामूहिक प्रयास से ही गंगा को अविरल बनाया जा सकता है. वहीँ इस दौरान कई लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चाभियाँ सौंपी गई और गंगा यात्रा अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर गई।
Posted By:- Ankush Pal