देश/विदेश (जनमत) :- देशभर में जहां नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लेकर सरकार का खिलाफ विरोध हो रहा है और दिल्ली से लेकर लखनऊ और देश के कई इलाकों में इस कानून को लेकर सरकार जहाँ लोगो को अपने भरोसे में नहीं ले पाई है। वहीं सरकार ने इसे लेकर आज संसद भवन में लिखित में जवाब दिया है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सदन में चंदन सिंह और नमा नागेश्वर राव के प्रश्नों के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। राय ने कहा, ‘अभी तक एनआरसी को राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
सदस्यों ने सवाल किया था कि क्या सरकार की पूरे देश में एनआरसी लाने की कोई योजना है? सरकार ने बेशक लोकसभा में एनआरसी पर लिखित में जवाब दिया है लेकिन विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में एनआरसी और सीएए के खिलाफ नारे लगाए। सरकार का कहना है कि उसने इसे लागू करने को लेकर अभी फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया है। वहीँ इसके बावजूद अभी तक विपक्ष इस मामले में सरकार पर हमलावर है और सरकार की तरफ से कोई मजबूत आश्वासन फिलहाल मिलता हुआ नज़र नहीं आ रहा है, हालाँकि इतना ज़रूर है की इसे फिलहाल पूरे देश में लागू किये जाने को लेकर अभी राष्ट्रीय स्तर पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.
Posted BY:- Ankush Pal