लखनऊ (जनमत) :- यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राज्य महिला आयोग द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुएं. इस दौरान सीएम योगी ने अपने संबोधन में बताया महिला सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने में शासन के साथ ही महिला आयोग भी प्रमुख भूमिका निभा रहा है. सरकार महिला सशक्तिकरण अभियान को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है, और इसमें आयोग का भी सहयोग लिया जा रहा है.
सरकार की योजनाओं में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मिशन इंद्रधनुष के साथ ही सदियों से पीड़ित महिलाओं को तीन तलाक से निजात दिलाने का काम भी हमारी सरकार ने किया है, यह जरूरी है कि महिलाओं के कल्याण से जुड़े कार्यक्रमों पर जागरुकता फैलाने में आयोग सरकार की मदद करे और सरकार की योजनाएं के प्रति महिलाओं को जागरुक भी करे.
Posted By:- Ankush Pal
Coorespondent, Janmat News.