देश/विदेश (जनमत) :- दिल्ली में आम आदमी पार्टी की भव्य जीत के बाद केजरीवाल के आवास पर सभी विधायकों की बैठक हुई, जिसमें उन्हें औपचारिक रूप से आप के विधायक दल का नेता चुना गया है। वहीँ जानकारी के मुताबिक अब 16 फरवरी को रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल शपथ ग्रहण करेंगे। वहीं मंत्रीमंडल में मनीष सिसोदिया, आतिशी, राघव चड्ढा जैसे नामों को शामिल करने की चर्चा चल रही है। इसी के साथ ही इस बार वह लगातार तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाने जा रहे हैं.
आम आदमी पार्टी की बैठक में अरविंद केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुना गया है। मनीष सिसोदिया ने यह प्रस्ताव रखा था, जिसे बैठक में मौजूद सभी विधायकों ने स्वीकार किया। बैठक में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह समेत सभी आप विधायक मौजूद हैं। उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकाल करने के बाद अरविंद केजरीवाल अपने आवास वापस लौटे। यहां वो कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक करेंगे। बैठक में हिस्सा लेने के लिए केजरीवाल के आवास पर पहले से ही ‘आप’ के सभी विजेता विधायक पहुंचे हुए हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है।