लखनऊ (जनमत) :- यूपी की राजधानी लखनऊ के जिला सत्र न्यायालय में बदमाशों ने बम से हमला कर दिया। ये हमला लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी पर किया गया जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं इस दौरान बम फटने से कई अन्य वकील भी जख्मी हो गए। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गयी है। आपको बता दे कि लखनऊ जिला सत्र न्यायालय के गेट नंबर तीन पर दोपहर कुछ बदमाशों ने कचेहरी परिसर में अचानक बम से हमला कर दिया.
वहीँ इस मामले में पुलिस ने बताया कि एक बम फटा जिससे मौके पर मौजूद संयुक्त मंत्री के साथ ही कई अन्य वकील भी घायल हो गए हैं। इस हमले को अंजाम देने वाले बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीँ मौके पर डीसीपी वेस्ट, एडीसीपी वेस्ट और एसएचओ मौजूद हैं और मामले की गहनता से जांच जारी है. वहीँ बताया जा रहा है कि इस घटना में कुछ वकील भी लिप्त हैं, संयुक्त मंत्री संजीव लोधी ने परिसर में वकीलों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाया है और अपनी सुरक्षा की मांग की है। वहीँ मौके पर डीसीपी वेस्ट, एडीसीपी वेस्ट और एसएचओ मौजूद हैं और घटना की जांच में जुट गएँ हैं.