गोरखपुर(जनमत):- अजमेर शरीफ में होने वाले ख्वाजा गरीब नवाज के सलाना उर्स में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने एक जोड़ी विषेष गाड़ी का संचलन छपरा-अजमेर-छपरा के मध्य वाया सीवान, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ जं. (पूर्वोत्तर रेलवे), कानपुर सेन्ट्रल, आगरा फोर्ट तथा जयपुर के रास्ते किया जायेगा।
05103 छपरा-अजमेर विषेष गाड़ी 26 फरवरी, 2020 दिन बुधवार को छपरा से 20.30 बजे प्रस्थान कर सीवान से 21.40 बजे, देवरिया सदर से 22.40 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.20 बजे, खलीलाबाद से 00.57 बजे, बस्ती से 01.45 बजे, गोण्डा से 03.15 बजे, बाराबंकी से 05.08 बजे, बदशानगर से 05.32 बजे, ऐशबाग से 06.25 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 08.30 बजे छूटकर इटावा, टुण्डला, आगरा फोर्ट, बयाना, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, फुलेरा, किषनगढ़ तथा मदार स्टेशनों पर रूकते हुए अजमेर 23.30 बजे पहॅुचेगी।
वापसी यात्रा में 05104 अजमेर-छपरा विषेष गाड़ी 02 मार्च, 2020 दिन सोमवार को अजमेर से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मदार, किषनगढ़, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टुण्डला, इटावा स्टेशनों पर रूकते हुए कानपुर सेन्ट्रल से 13.35 बजे, ऐशबाग से 15.00 बजे, बदशानगर से 15.25 बजे, बाराबंकी से 15.52 बजे, गोण्डा से 17.05 बजे, बस्ती से 18.25 बजे, खलीलाबाद से 18.50 बजे, गोरखपुर से 20.00 बजे, देवरिया सदर से 20.55 बजे तथा सीवान से 22.10 बजे छूटकर छपरा 23.45 बजे पहुचेगी।
इस विषेष गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेगे।
Posted By:- Amitabh Chaubey