देश/विदेश (जनमत) :- एक तरफ देश ट्रम्प के आगमन पर जहाँ उनका सत्कार कर रहा था वहीँ दूसरी तरफ सीएए के समर्थकों और विरोधियों के बीच शुरू हुई हिंसा ने दिल्ली में भीषण रूप ले लिया। हिंसा में दिल्ली पुलिस के हवलदार रतनलाल समेत 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि डीसीपी शाहदरा अमित शर्मा समेत दर्जनों लोग घायल हो गए। उपद्रवियों ने वाहनों, दुकानों, घरों के साथ भजनपुरा में पेट्रोल पंप में भी आग लगा दी। कई प्रदर्शनकारियों को भी गोलियां लगी हैं। उपद्रवियों ने परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों से भी मारपीट की। उपद्रव को देखते हुए पांच मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए। इनमें जाफराबाद, मौजपुर, गोकलपुरी, शिव विहार, जौहरी एन्क्लेव शामिल हैं। उत्तर-पूर्वी जिले के कई थाना इलाकों में सुबह से ही पत्थरबाजी व आगजनी शुरू हो गई थी।
इसी के साथ ही पिंक लाइन की सेवा वेलकम मेट्रो स्टेशन तक ही उपलब्ध है। पुलिस ने उत्तर-पूर्वी जिले के कई थाना इलाकों में धारा-144 लगा दी है। हालत कफ्यू जैसे हो गए थे। उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से शांति कायम करने को कहा।इस दौरान पेट्रोल बम भी फेंके गए। दोनों ही तरफ के उपद्रवियों ने गोलियां भी चलाई थीं।.