लखनऊ (जनमत) :- यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित लोकभावन में कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई जिसमे बुंदेलखंड-विंध्य क्षेत्र में 100 प्रतिशत वाटर पाइपलाइन के लिए प्रस्ताव आया, साथ ही गृह विभाग ,वित्त विभाग और परिवहन विभाग से जुड़े कई प्रस्तावों को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी, प्रदेश में पुलिस और फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए यूपी पुलिस और फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी विधेयक 2020 के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ, हाल ही में राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में विश्वविद्यालय के लिए 20 करोड़ रुपए का प्राविधान किया गया है।
इस दौरान उत्तर प्रदेश फंडामेंटल रूल के मूल नियम 56 में संशोधन के प्रस्ताव पर मुहर लगी. इसी के साथ हीं, बांदा के बबेरू में बस स्टेशन के निर्माण के लिए पुरानी तहसील और परिसर में चिन्हित भूमि परिवहन विभाग को निशुल्क उपलब्ध कराने को लेकर भी स्वीकृति प्रदान की गयी. साथ ही सचिवालय प्रशासन विभाग का किदवई नगर पूर्व नई दिल्ली ऑफिस की आंतरिक साज-सज्जा से संबंधित निर्माण और विशिष्टियों को भी मंजूरी दी गयी.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.