लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के डालीगंज-सीतापुर खण्ड पर पूर्वोत्तर परिमण्डल के रेल संरक्षा आयुक्त श्री मोहम्मद लतीफ खान ने मुख्यालय गोरखपुर से आये प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री बेचू राय, मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री तथा रेल विकास निगम लिमिटेड के प्रमुख मुख्य परियोजना निदेशक श्री दिनेश चन्द्र पाण्डेय, मुख्य परियोजना निदेशक श्री संजीव सहगल व मुख्य सिंगनल इंजीनियर श्री आर.एन. सिंह की उपस्थिति में 25,000 वोल्ट ए.सी नई विद्युतकर्षण लाइन युक्त रेल खण्ड का निरीक्षण किया।
रेल संरक्षा आयुक्त ने अपने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से, पूरे खण्ड पर निर्धारित मानकों के अनुसार किए गए कार्यों को परखा। उन्होंने डालीगंज- मोहिबुल्लापुर रेल खण्ड के साथ साथ बक्शी का तालाब- अटरिया के मध्य गहन निरीक्षण किया। उस के बाद अटरिया स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कक्ष व यार्ड का निरीक्षण करते हुए उन्होने अटरिया-सिधौली के मध्य सिधौली स्टेशन पर एस.पी. {Sectioning & Paralleling Post} का निरीक्षण करते हुए तथा स्टेशन के ’न्यूट्रल सेक्शन’ व दोनो छोर पर ’अर्थ फाल्ट’ की जाँच की।
इसके पश्चात सिधौली-कमलापुर के मध्य कर्व स0 23 के साथ साथ इंजीनियरिंग गैंग का निरीक्षण किया। कमलापुर स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कक्ष व यार्ड का निरीक्षण करते हुए उन्होने कमलापुर-खैराबाद के मध्य ब्रिज एलसी गेट तथा खैराबाद स्टेशन का निरीक्षण किया। सीतापुर स्टेशन पहुचने पर उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया तथा रेलवे परिसर में स्थित 25 के॰वी॰ की क्षमता से युक्त कर्षण वितरण डिपो का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
उस के बाद उन्होने सीतापुर-डालीगंज रेल खण्ड पर विद्युत लोकोमोटिव से चालित निरीक्षण स्पेशल ट्रेन द्वारा 100 किमी प्रति घण्टे की गति से स्पीड ट्रायल भी किया। इस अवसर पर उप रेल संरक्षा आयुक्त शलभ त्यागी, लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर(टी॰आर॰डी॰) धर्मेन्द्र यादव, वरिष्ठ मण्डल यात्रिक इंजीनियर (ओएण्डएफ) सुधीर सिंह, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.डी.पाठक, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/द्वितीय बी.पी.सिंह, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त अमित मिश्रा एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Posted By:- Amitabh Chaubey