गोरखपुर (जनमत) :- यूपी के गोरखपुर जिले के कैंट थाना क्षेत्र स्थित खोया मंडी में सिटी मजिस्ट्रेड ने अपनी टीम के साथ आगामी त्योहारों को देखते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी और कई सैम्पल भी लिए गएँ हैं जिनकी जांच किये जाने की बात कही जा रही है, इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेड ने बताया आने वाले त्योहारों को देखते हुए खोवा मंडी में औचक निरिक्षण किया गया है, जिसमे स्थनीय पुलिस के साथ खाद्य विभाग की टीम को भी सूचित कर दिया गया है , इस निरिक्षण में खाद्य पदार्थों में इस्तेमल होने वाले खोये की भी जांच की गयी…. साथ ही भारी मात्रा में पोलीथिन भी बरामद की गयी है. वहीँ सिटी मजिस्ट्रेड की अचानक छापेमारी से दुकानदार हैरान हो गएँ और कई दुकानदार मौके से फरार भी हो गएँ.
हालाँकि पॉलीथीन के प्रकरण में अलग से कार्यवाही की जाएगी. साथ ही मिलावट खोरी को लेकर सभी को सख्त हिदायत भी दी गई है. फिलहाल ऐसी कार्यवाहियां लगातार जारी रहेने की बात ज़रूर कही जा रही है और यह भी साफ़ किया गया कि सेहत को लेकर लोगो के जीवन से खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी और किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा.