महराजगंज (जनमत) :- विश्व शांति के लिए थाईलैंड से आई 120 बौद्ध भिक्षुओं की टोली महराजगंज जिले के सोनौली बॉर्डर के रास्ते लुंबिनी के लिए रवाना होगी । इस दौरान बौद्ध भिक्षुओं ने बताया कि ये यात्रा 90 दिनों की है इसके बाद कोलकाता के लिए रवाना होंगे और फिर थाईलैंड चले जायेंगे ।इस टोली की अगुवाई कर रहे बाबा ने बताया कि भगवान बुद्ध खुद पैदल यात्रा कर लोगों को ज्ञान देते थें आपको बता दे कि बुद्ध की ज्ञान और कर्मभूमि भारतवर्ष है । बौद्ध भिक्षुओं का मानना है कि यहां की धरती पवित्र है और यहां पैदल यात्रा से धर्म कर्म और ज्ञान में बढ़ोतरी होती है ।
आपको बता दे कि थाईलैंड से हर वर्ष बौद्ध भिक्षु विश्व में शांति कि स्थापना के लिए पैदल यात्रा करते हैं . इसी कड़ी में ये यात्रा की जा रही है जिसमे बौद्ध भिक्षु कोलकाता से बोधगया नालंदा श्रावस्ती सारनाथ और कुशीनगर की यात्रा करते हुए भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी तक पैदल यात्रा करेंगे.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, janmat News.