आगरा (जनमत) :- दुनिया को भयभीत करने वाला और पडोसी देश चीन में तबाही मचाने वाले कोरोनावायरस ने भारत में दस्तक देने के साथ ही यूपी में भी अपनी आहट दर्ज करा दी है. इसी कड़ी में आगरा में एक ही परिवार के छह लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। सभी को दिल्ली रेफर किया गया है। चीन समेत कई देशों में कोहराम मचाने वाले कोरोनावायरस ने उत्तर प्रदेश में दस्तक दे दी है। आगरा में एक ही परिवार के छह लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। वहीँ परिवार के 13 सदस्यों के नमूने लिए गए थे। जिनकी जांच के बाद आखिरकार कोरोनावायरस इसकी पुष्टि हुई है।इसकी जानकारी होने पर दोनों भाई अपने परिवार के साथ सोमवार शाम को जिला अस्पताल पहुंचे। एसआईसी को जानकारी दी गई तो उन्होंने तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायलॉजी विभाग की टीम को नमूने लेने के लिए बुलाया था।
आपको बता दे कि आगरा निवासी जूता कारोबारी दो भाई अपने दिल्ली निवासी रिश्तेदार के साथ इटली की यात्रा से 25 फरवरी को लौटे हैं। रविवार को इनके साथ गए दिल्ली निवासी रिश्तेदार में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। फिलहाल इनका उपचार अभी जारी है और आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.