लखनऊ (जनमत) :- कोरोनावायरस का सितम अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में अब तक कोरोनावायरस के 29 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 13 भारतीय और 16 विदेशी नागरिक शामिल हैं। 13 भारतीयों में से केरल में मिले तीन को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। बाकी 10 मरीजों में दिल्ली, तेलंगाना, जयपुर और गुड़गांव में एक-एक मरीज हैं। वहीं आगरा में एक ही परिवार के छह मरीज मिले हैं और इनके संपर्क में आए 25 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। होटल और रेस्त्रां को साफ-सफाई और स्वच्छता का ध्यान रखने का निर्देश दिया है।आगरा के जूता कारोबारी के परिवार के छह लोगों में कोरोनावायरस मिला है।
वहीँ कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मीट, अधपका मांस और मछली खुले में बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है ताकि यह वायरस मीट के जरिए न फैले।बुधवार को पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) से रिपोर्ट आने पर इसकी पुष्टि हुई है। इन सभी का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। बुधवार की शाम को इनकी जांच रिपोर्ट भी मिल गई। किसी में भी कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। उधर, इस परिवार के संपर्क में आए अन्य 25 लोगों के भी नमूने लेकर किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय लखनऊ भेजे गए थे।