देवरिया (जनमत) :- सरकारें देश के अन्नदाता के लिए हर संभव मदद मुहैया करने का दावा करतीं नहीं थकती वहीँ दूसरी तरफ किसानो की स्थिति जस की तस बनी हुई है जिसकी सुध सरकार केवल कागजों पर ही ले पाती है… इसी कड़ी में देवरिया जिले में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के ब्लॉक क्षेत्र के कौलामुडेरा गांव में एक किसान परिवार कृषि यंत्र के अभाव में कुएं के पानी से सिचाई करने को मजबूर हैं, अभी तक यह परिवार 110 सालों से कुए का पानी पीता है और इसी पानी से फसल की सिंचाई भी करता है.
सबसे बड़ा सावल यह उठता है की आखिर देश के किसनों की स्थिति आखिर बड़े बड़े बजेट होने के बाद भी क्यों नहीं सुधर पाती है, जबकि अभी भी देश की आधी से ज्यादा आबादी इन गाँव में ही निवास करती है.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.