मैनपुरी (जनमत) :- उप मुख्यमंत्री उ.प /जनपद के प्रभारी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी बैठक मे जनपद मैनपुरी के सर्वागीण विकास हेतु सड़क, बिजली, शिक्षा, महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने, किसानों के उत्थान, ग्रामीण पेयजल, पशुपालन ,दुग्ध विकास, अनुसूचित जाति ,जनजाति उत्थान, लघु एवं सीमान्त कृषकों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आदि के लिए 280 करोड 77 लाख की (वर्ष 2020-21 हेतु) जिला योजना को अन्तिम रूप जिला योजना समिति की बैठक में दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनपद के विकास के लिए कटिबद्ध है और इसके लिए पर्याप्त मात्रा में धनराशि अवमुक्त की गई है, जिला योजना में किसानों, महिलाओं के आर्थिक उत्थान, शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सड़क एवं पुल सहित जनहित से जुडी योजनाओं में अधिक धनराशि प्रस्तावित की गयी है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020-21 हेतु प्रस्तावित परिव्यय धनराशि 280करोड़77 लाख है, उक्त धनराशि के सापेक्ष विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं को क्रियान्वित करने हेतु प्रस्ताव तैयार किये गये, जिन्हें जिला योजना समिति द्वारा अनुमोदित किया गया है। ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम हेतु 2887.30 लाख, सड़क एवं पुल निर्माण हेतु 4964.11 लाख, नगरीय पेयजल हेतु 381.52 लाख, माध्यमिक शिक्षा हेतु 590 लाख, प्राथमिक शिक्षा हेतु 195.90 लाख, प्राविधिक शिक्षा हेतु 250 लाख,स्वास्थ्य विभाग हेतु 0.60 लाख, लघु सीमान्त कृषकों को आर्थिक सहायता हेतु 417.50 लाख, ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम हेतु 8845.45 लाख, नगरीय पेयजल योजना के अन्तर्गत 350 नये हैडपंप, 185 हैडपंपो का रिबोर एवं 04 नलकूपों का रिबोर, लघु एवं सीमान्त कृषकों की उत्पादकता बढ़ाने हेतु निजी लघु सिचांई योजना के अन्तर्गत 05 हजार निःशुल्क बोरिंग का प्राविधान किया गया है, जिसमें 01 हजार बोरिंग अनुसूचित जाति के लिए प्रस्तावित है।
उन्होने जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय की कार्यशैली, कानून व्यवस्था में सुधार, विकास योजनाओं के सही क्रियान्वयन पर प्रशंसा की बैठक में आबकारी, मद्य निषेध मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, विधायक सदर, करहल, किशनी, राजकुमार उर्फ राजू यादव, सोबरन सिंह यादव, इ. बृजेश कठेरिया, प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Posted By:- Dhirendra Srivastava..
Sr. Correspondent, Janmat News.