मैनपुरी (जनमत) :- अन्धविश्वास के चलते हमारे देश में कई अनोखे मामले आतें हैं जो वास्तव में हैरान करने के साथ ही परेशान भी करतें हैं. इसी कड़ी में मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम हरचंदपुर में ठगी के अजीबोगरीब मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है, बताया जा रहा है कि हरचंदपुर का रहना वाला युवक बोलेरो चलाने का काम करता है, इसी दौरान इन आरोपियों ने युवक की गाड़ी को बुक किया और यात्रा के बाद पैसों का भुगतान भी कर दिया.
इसी बीच दुसरे दिन अचानक युवती ने बोलेरो चालक को फोन किया और दिए गएँ नोट चलने की बात कही, जिसके बाद उन नोटों को जादू से बनाने की जानकारी भी दी.. इस दौरान यह भी बताया कि ये नोट हम जादू से बनाकर चलते है और अगर अगर आपको अपनी रकम का दुगना करना है तो आप भी अपने पैसे जादू के जरिये दुगने कर सकतें हैं, वहीँ धन को दोगुना करने की लालच के चलते बोलेरो चालक आरोपियों से मिला और 1 लाख 24000रूपयो को दोगुना करने की बात कही,इस दौरान आरोपियों ने कांच की शीशी लेकर आडम्बर किया और बोलेरो चालक से 1 घंटे बाद पैसे दोगुने होने की बात कही…जिसके बाद सभी आरोपी नौ दो ग्यारह हो गएँ. वहीँ कुछ समय बाद चालक को ठगी का अंदाजा हुआ जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही शुरू कर दि और गिरोह की महिला सदस्य सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगी के इस अनोखे मामले का पर्दाफाश कर दिया… फिलहाल सभी आरोपियों पर विधिक कार्यवाही की जा रही है.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.