देवरिया (जनमत) :- कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है, वहीँ इस आपदा से निपटने के लिए भारत सरकार के साथी ही यूपी सरकार भी हाई अलर्ट पर है और कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसी के साथ ही सभी विभागों को भी अलर्ट रहेने के निर्देश दिए गये हैं. जिसके चलते यूपी के देवरिया रेलवे स्टेशन पर जीआरपी इंस्पेक्टर ने कोरोना वायरस से जागरूकता और बचाव के लिए त्वरित बैठक बुलाई.
इस बैठक में रेलवे स्वास्थ्य विभागके वरिष्ठ चिकित्सक शामिल हुए जिन्होंने कोरोन वायरस से बचाव से जुडी जानकारी दी. इस दौरान डॉ0 कमलेश दुबे ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए यात्रियों और कर्मचारियो को ख़ास तौर पर सतर्क रहेने की ज़रुरत है, चुकी यह बिमारी धीरे धीरे अपनी चपेट में लेती है और एक व्यक्ति से दुसरे में बेहद जल्द ही प्रवेश कर जाती है. इसी के साथ ही इस बिमारी से जुडी आवश्यक जानकारी दी और लोगो को सतर्क रहेने और ज़रुरत पड़ने पर ही यात्रा करने की हिदायत भी दी.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.