देश/विदेश (जनमत) :- शेयर बाजार सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला। पिछले कई दिनों से बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी था। लेकिन आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 490.75 अंक यानी 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 31,069.84 के स्तर पर खुला। इनमें 122 भारतीय हैं और 25 विदेशी शामिल हैं। 14 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, वहीं, तीन लोगों की मौत हो चुकी है। सेना में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। इससे बाजार में कई दिनों से उथल-पुथत का दौर जारी है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 153.30 अंक यानी 1.71 फीसदी की बढ़त के साथ 9120.35 के स्तर पर खुला। इसके बाद शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 147 हो गई है और 5700 से अधिक की निगरानी की जा रही है।
अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1,048 अंक ( 5.20 फीसदी ) ऊपर चढ़कर 21,379.30 पर बंद हुआ था। इसी तरह, नैस्डैक कंपोजिट 430 अंक ऊपर 7,334 पर और एसएंडपी 5.99 फीसदी या 143 अंक ऊपर 2,529.17 के स्तर पर बंद हुआ था। लेकिन बाद में घरेलू बाजार लाल निशान पर पहुंच गया। दरअसर भारत, दक्षिण कोरिया और रूस को छोड़कर दुनिया के बाकी बाजारों में मंगलवार को तेजी रही थी। इसकी वजह से आज घरेलू बाजार बढ़त पर खुला था।
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, janmat News.