लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच कोरोना का एक नया मामला सामने आया है। इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 118 हो गई है। बस्ती जिले के मरीज की मौत के बाद एक अन्य व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है। रामनवमी के मौके पर भक्तों से गुलजार रहने वाली रामनगरी इस बार बिल्कुल सूनी है। कोरोना वायरस के मद्देनजर जनपद की सीमा पर फोर्स तैनात कर दी गई है। अयोध्या पूरी तरह लॉकडाउन है। अयोध्या धाम की सीमा को भी सील कर दिया गया है। जिसके चलते प्रशासन अभी भी कई इलाकों में छिपकर रह रहे विदेशियों को खोजने में जुटा हुआ है।
शामली में आज क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कोरोना संदिग्ध युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक दो दिन पहले अपने गांव पहुंचा था। जहां उसे सांस लेने में दिक्कत होने के बाद क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कराया गया था। दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित धार्मिक जलसे में शामिल हुए वाराणसी जिले के पांच लोग वापस लौट कर चुपचाप अपने घर में रह रहे थे। पुलिस ने बुधवार की रात पांचों को बजरडीहा और मदनपुरा क्षेत्र से खोज निकाला। अब आज स्वास्थ्य विभाग पांचों लोगों के साथ ही उनके परिजनों और करीबियों की भी चिकित्सकीय जांच कराएगा। जलसे में शामिल हुए अन्य लोगों की तलाश जारी है।
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.