वाराणसी (जनमत):- देश में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन जारी है वहीँ इस बीच सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब असहाय परिवार हैं जो दो जून की रोटी के लिए अपने घरों से मीलों दूर दिन रात कड़ी मशक्कत करतें हैं और रोज कमाते और खाते हैं| जिसके चलते गरीबो को भोजन के लाले पड़ गए हैं| आम नागरिकों की परेशानियों को कम करने के लिए कई सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं और व्यक्तियों द्वारा सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में देश के प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पूर्वोतर रेलवे के वाराणसी मंडल पर कार्यरत वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक(Senior Divisional Operations Manager) रोहित गुप्ता द्वारा लॉकडाउन में फसे असहाय व्यक्तियों की परेशानी दूर करने और उन्हें राहत पहुंचाने का बीड़ा उठाया हैं जो की वास्तव में सराहनीय है, इसी के साथ ही रेलवे स्टेशन पर गरीब असहाय लोगो को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुचाने का काम किया जा रहा है|
(रोहित गुप्ता)
दरअसल लॉक डाउन की वजह से जो जहाँ था वो वहीँ फंस गया जिसकी वजह से कई गरीब लोगो को दो जून की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है, जिसके चलते समाज के जागरूक लोग समाज के निचले स्तर को लोगो की सहायता के लिए आगे आ रहें हैं इसी के साथ ही रोहित गुप्ता भी ऐसे जागरूक लोगो में से एक है जो इस संकट की घडी में गरीबो का सहारा बन कर सामने आयें हैं और गरीब असहाय लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था करा रहें हैं| रोहित गुप्ता के द्वारा इस प्रकार के सामाजिक कार्य को करने का बीड़ा उठाया और अपने अधीनस्थों को भी प्रेरित किया रोहित गुप्ता को उनके कर्मचारियों ने सूचित किया कि चौक के उदासी अखाड़ा, मीर घाट के पास कुछ साधु संत बीमार हैं।
(सामाजिक कार्यकर्ता को दवा देते हुए)
उन्हें दवाओं की सख्त आवश्यकता है। रोहित गुप्ता ने तत्काल व्यवस्था कराकर अमन कबीर नामक सामाजिक कार्यकर्ता के जरिए उदासी अखाड़ा मीर घाट एवं कमल महाराज के मठ को आवश्यक मलहम एवं पीड़ा नाशक क्रीम एवं आवश्यक दवाएं पहुंचायी। रोहित गुप्ता की प्रेरणा से प्रेरित होकर स्टेशन मास्टर प्रयागराज रामबाग, राजातालाब, मऊ, भटनी,बलिया, देवरिया सदर, आजमगढ़, सीवान, छपरा कचहरी एवं अन्य स्टेशनों एवं उनके आस-पास के गरीब, आशक्त एवं असहायों को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है।
(प्रयागराज स्टेशन पर रोज रात गरीबों को मिलता भोजन)
वहीँ पीएम मोदी के द्वारा अभी हाल ही में जनता के संबोधन के दौरान समाज के लोगो को अपने आस पास रह रहें गरीबों की सहायता करने की बात कही गयी थी, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगो की मदद करने के लिए भी अपील की गयी थी, जिसके बाद रोहित गुप्ता ने पूरी क्षमतानुसार न केवल लोगो के लिए भोजन पानी की व्यवस्था करा रहें हैं बल्कि हर संभव मदद उपलब्ध करने का लगातार प्रयास भी कर रहें हैं, एक प्रकार से लोगो के लिए इस संकट की घडी में एक सरकारी अधिकारी की संवेदनशीलता आमजनमानस को भावविभोर कर देती है इस वैश्विक आपदा के समय फ़रिश्ते के रूप में सामने आयें लोगो कि जितनी भी प्रशंसा की जाए कम हैं|