चंदौली (जनमत) :- यूपी के चंदौली के नियामताबाद स्थित हसनपुर कम्हरियां के ग्रामीणो ने प्रधान और कोटेदार पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणों के मुताबिक आवास देने के नाम पर बहुत लोगों से प्रधानपति ने बैंक जाकर पैसे ले लिए. जिसकी वजह से जिनको आवास मिला उनके घरों में छत तक नहीं पड़ पाई है. ऐसी ही स्थिती शौचालयों की भी है बहुत से लोगों के घरों में गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है । ग्रामीणों ने बताया कि जहाँ एक तरफ लाकडाउन की वजह से लोग कई प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहें हैं वहीँ दूसरी तरफ कोटेदार भी मनमानी पर अमादा हो गया है. दर्ज यूनिट से कम अनाज दे रहा है और राशन की मात्रा भी बराबर नहीं हैं.
इस प्रकार ग्राम प्रधानपति और कोटेदार की मनमानियों के चलते गरीबों का शोषण किया जा रहा है। सरकार और जिला प्रशासन जहाँ भ्रष्टाचार पर रोक लगाये जाने का दावा करता है वहीं प्रधान, प्रधानपति और कोटेदार मिलकर सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहें है. वहीँ जिम्मेदारों के मुताबिक मामला बेहद गंभीर हैं और भ्रष्टाचार से जुड़ा है जांचोपरांत दोषी पाए जाने विधिक कार्यवाही की जाएगी.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent ,Janmat News.